Homeफ़ुटबॉलसागर पब्लिक स्कूल गांधीनगर की टीम सीबीएसई नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए...

सागर पब्लिक स्कूल गांधीनगर की टीम सीबीएसई नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हिसार (हरियाणा) रवाना

सागर पब्लिक स्कूल गांधीनगर की टीम सीबीएसई नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हिसार (हरियाणा) रवाना

सागर पब्लिक स्कूल गांधीनगर की बालिका वर्ग की U– 19टीम सीबीएसई नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हिसार (हरियाणा ) रवाना हुई कोच राजेश पटेल एसपीएस गांधीनगर ने बताया कि वेस्ट जोन अंडर 19 फुटबॉल प्रतियोगिता में फाइनल मैच में डीपीएस सूरत( गुजरात) को 3 –0 से पराजित कर सीबीएसई नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता में क्लस्टर 12 मध्य प्रदेश और वेस्ट जोन का प्रतिनिधित्व करने के लिए अवसर मिला है 21 सितंबर से 27 सितंबर तक नॉर्दर्न इंटरनेशनल स्कूल हिसार हरियाणा में यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें भारत के अलावा गल्फ कंट्री के सभी सीबीएसई स्कूल भाग लेंगे इस अवसर पर भोपाल के सभी शारीरिक शिक्षकों ने राजेश पटेल को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।

Must Read

spot_img