Homeहॉकीएलएनसीटी वेस्ट जोन हाकी में मप्र के हाकी खिलाड़ी छाए

एलएनसीटी वेस्ट जोन हाकी में मप्र के हाकी खिलाड़ी छाए

एलएनसीटी वेस्ट जोन हाकी में मप्र के हाकी खिलाड़ी छाए ; वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी पुरुष हाकी में आरएनटीयू पहले व बीयू दूसरे स्थान पर रहा

भोपाल। राजधानी के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में दर्शकों को जोरदार हाकी देखने को मिली। एलएनसीटी के द्वारा आयोजित वेस्ट जोन पुरुष हाकी टूर्नामेंट में मप्र राज्य हाकी अकादमी के खिलाड़ियों को दबदबा रहा। आरएनटीयू पहले, बीयू भोपाल दूसरे व एलएनआइपीई ग्वालियर व सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी पुणे ने चौथा स्थान प्राप्त किया। इन चारों टीमों ने रार्ष्टीय इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाइ कर लिया है।
मेजर ध्यानचंद मैदान पर अंतिम मुकाबले में आरएनटीयू और बीयू के बीच मुकाबला था। दोनों ही टीमें भोपाल की है और दोनों में मप्र राज्य हाकी अकादमी के खिलाड़ी शामिल थे। लीग का अंतिम मुकबला बेहद रोमांचक रहा। मैच में पहला गोल पहले क्वार्टर में कुनैन दाद ने दागा। वहीं दूसरा क्वार्टर गोल रहित रहा। तीसरे क्वार्टर में बीयू ने जोरदार वापसी कर स्कोर 1-1 से बराबर किया। चौथे क्वार्टर के अंतििम कुछ समय पहले आरएनटीयू के खिलाड़ियों ने बहुत दबाव बनाया और पेनाल्टी को गोल में बदलकर आरएनटीयू ने विजेता होने का गौरव हासिल किया। आरएनटीयू भोपाल ने अपने तीनों मैच जीतकर नौ अंकों के साथ ओवरआल प्रथम स्थान पर रहा । बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी भोपाल ने दो मुकाबले जीतकर छह अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी पुणे एक जीत के साथ तीन अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। एलएनआईपीई ग्वालियर बिना किसी जीत के चौथे स्थान पर रही।

– डा. अनुपम चौकसे ने बांटे पुरस्कार
समापन समारोह में डॉ. अनुपम चौकसे कुलाधिपति, जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी एवं सचिव, एलएनसीटी ग्रुप ने ओलिंपियन समीर दाद, डॉ. उपेंद्र सिंह तोमर एआईयू ऑब्जर्वर, जलज चतुर्वेदी खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, लता शर्मा गुजरात, आरके शर्मा एवं पंकज कुमार जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर, एलएनसीटी भोपाल की उपस्थिति में पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने कहा कि यह शानदार आयोजन था। एलएनसीटी ग्रुप हमेश ही खेलों को प्रोत्साहन देने का कार्य करता है। मुझे खुशी है कि हाकी की नर्सरी भोपाल में हाकी की बहुत ही सफल प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय स्तर के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित हुई है। हम आगे भी खेलों को बढ़ावा देने का प्रयास जारी रखेंगे।
-यह रहे सर्वश्रेष्ठ
प्रतियोगिता में बेस्ट डिफेंडर का बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के संतोष, बेस्ट फॉरवर्ड मोहम्मद जैद आरएनटीयू, बेस्ट गोलकीपर पुलकित पाटीदार एलएनआईपी ग्वालियर , बेस्ट मिडफील्डर कार्तिक सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी पुणे, बेस्ट प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट मोहम्मद कुनैन दाद आरएनटीयू भोपाल को दिया गया।
इस अवसर पर टूर्नामेंट डायरेक्टर लोकेंद्र शर्मा एवं उनकी टीम को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

Must Read

spot_img