मोतीलाल विज्ञान महाविधालय, भोपाल के एनसीसी अधिकारी श्री संजय मेहरा ने बताया कि मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ निर्देशालय के 6 ग्रुप हेड क्वार्टर से 128 कैडेट्स ने एक महीने तक दिल्ली में रहकर वहां आयोजित हुई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया । जिसमें से एक हमारे महाविद्यालय का छात्र LCPL दीपांशु नामदेव ने 26 जनवरी 2025 को कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति को सलामी दी । गणतंत्र दिवस पर हुई परेड में बेहतर प्रदर्शन पर हाल ही में मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा सीएम हाउस पर सम्मानित किया गया । इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. एम. एस. रघुवंशी ने दीपांशु नामदेव का उत्साहवर्धन करते हुए । उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं शुभकामनाएं दी ।