61वीं मध्यप्रदेश राज्य जूनियर बालिका/बालक एथलेटिक मीट 2025 संपन्न
आज दिनांक 31/08/2025 को राइट टाउन स्टेडियम में उक्त मीट का भव्य समापन समारोह संपन्न हुआ जिसमें जबलपुर क्लब के अध्यक्ष एवं जिला क्रिकेट एसोशिएशन के श्री अचल सिंह गौर मुख्य अतिथि एवं जबलपुर कारपोरेशन एथलेटिक एसोशिएशन के अध्यक्ष पं. आलोक मिश्रा ने समारोह की अध्यक्षता की एवं जबलपुर क्लब के सचिव श्री मनोज चौरसिया एवं श्री निलय तिवारी विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
सचिव शिशिर तिवारी ने जानकारी दी कि इस दो दिवसीय मीट के उपरांत चयनित धावक/धाविका आने वाले माह में मध्यप्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्पर्धाओं में भाग लेंगे। मध्यप्रदेश एथलेटिक एसोशिएशन के अध्यक्ष श्री अमानत खान, सचिव ए. मुरलीधर मीट के आयोजन सचिव श्री महेन्द्र विश्वकर्मा, संयोजक रोहित राणा, इंटरनेशनल टेक्नीकल ऑफिशियल अजीत कनौजिया, महाकौशल क्रीड़ा परिषद के संस्थापक श्री प्रशांत मिश्रा एवं अन्य संपूर्ण मध्यप्रदेश से पधारे लगभग 100 टेक्नीकल ऑफिशियल की गरिमामय उपस्थिति में मीट का भव्य समापन समारोह संपन्न हुआ।