बीयू भोपाल की एमजीजीयू बीकानेर पर रोमांचक जीत ; एलएनसीटी, एआईयू वेस्ट ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी हाकी पुरुष प्रतियोगिता

भोपाल। हाकी की नर्सरी में एलएनसीटी विश्वविद्यालय के तत्वावधान में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी हाकी प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग के मुकाबले खेले जा रहे है। प्रतियोगिता के चौथे दिन बरकतउल्ला विश्वविद्घालय भोपाल ने एमजीजीय बीकानेर पर 1-0 से रोमांचक जीत दर्ज की। बीयू इस जीत के साथ अपने विजयी अभियान को जारी रखा हुआ है।

राजधानी के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। गुरुवार को खेले गए अन्य मुकाबलों में शिवाजी यूनिवर्सिटी, कोल्हापुर ने एसजीजीयू गुजरात को 6–1 से पराजित किया। यूनिवर्सिटी आफ़ मुंबई ने आरडीवी जबलपुर को 3–0 से तथा विक्रम यूनिवर्सिटी, उज्जैन ने पारुल यूनिवर्सिटी को 5–2 से शिकस्त दी। वहीं अन्य मुकाबलों में एसजीजीयू विजोल ने एमपीकेवी राहुरी को 5–1 से, डीएवीवी इंदौर ने वीएमयू को 2–0 से, सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी ने संत गाडगे बाबा यूनिवर्सिटी को 4–1 से तथा वीएनएसजीयू ने एमडीएसयू अजमेर को 1–0 से हराकर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया।
मैच के पहले डॉ धर्मेंद्र गुप्ता एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एलएनसीटी विश्वविद्यालय, डॉ उपेन्द्र सिंह तोमर ऑब्ज़र्वर एआइयू ,लोकेंद्र शर्मा टूर्नामेंट डायरेक्टर एवं स्पोर्ट्स डायरेक्टर पंकज कुमार जैन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित कीं।


