बयालीसवां वार्षिक खेल दिवस समारोह 2025 संपन्न

“स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है ” उक्ति को चरितार्थ करते हुए सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल, ईदगाह हिल्स में बयालीसवें वार्षिक खेल दिवस समारोह का आयोजन दिनांक 6 दिसंबर 2025 को किया गया। जिसकी थीम थी – आरोहण – ऊपर की ओर उठना, लक्ष्य की ओर बढ़ना, बढ़ते जाना है l विद्यालय के खेल दिवस की रचना संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित थीम – विश्व शांति को ध्यान में रखकर की गई है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि – ब्रिगेडियर रजनीश सिंह गौर जो राष्ट्रीय केडेट कोर ( मध्य प्रदेश / छतीसगढ़ ) निदेशालय के उप महानिदेशक थे। उनका 30 वर्षों का सैन्य अभियानों में अभूतपूर्व केरियर रहा है।
आमंत्रित सम्मानीय अतिथि थीं पचमढ़ी से प्रोविंसिअल सुपीरियर – सिस्टर मोरिस।
मुख्य अतिथि का स्वागत स्कूल बैंड व् राष्ट्रीय केडेट कोर केडेट द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर व् एस्कॉर्ट के साथ किया गया और भव्य अगवानी की गई। छात्राओं द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया l कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रार्थना की गई। विद्यालय की प्राचार्या महोदया डॉ. सिस्टर लिली ने पौधा भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। प्राचार्या महोदया, मुख्य अतिथि महोदय तथा क्रीड़ा अधिकारी श्री रवदीप सिंह मल्हारी की उपस्थिति में खेल – ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात विद्यालय की प्रधानमंत्री वानिया आलम ने मुख्य अतिथि महोदय से परेड की अनुमति ली।
खेल दिवस की शुभंकर थी – जोसिटा जो सच्चाई, अच्छाई, शांति का प्रतीक है ने मार्च पास्ट का प्रतिनिधित्व किया।
मार्च पास्ट करती हुईं छात्राओं ने स्कूल बैंड के साथ जोशपूर्ण कदम ताल कर सबको मन्त्रमुग्ध कर दिया।
संगीत – वादन – नृत्य जब भक्ति भावना से जुड़ जाए तो ईश्वर की आराधना बन जाता है। तीनों के सम्मिश्रण की अद्भुत प्रस्तुति छात्राओं ने दी। मुख्य अतिथि महोदय ब्रिगेडियर रजनीश सिंह गौर ने विद्यालय के बयालीसवें खेल दिवस के उद्घाटन की घोषणा की और खेल मशाल का प्रज्वलन कर समारोह का शुभारम्भ किया गया l खेल दिवस के लिए खेल भावना, टीम भावना व अच्छा नागरिक बनने की प्रतिज्ञा विद्यालय की खेल मंत्री (संस्कृति शिवहरे) ने ध्वज के साथ ली ल खेल मंत्री संस्कृति शिवहरे व् उप खेल मंत्री सौम्य नाहर ने मशाल प्रज्वलित किया।
खुशियों की लहर पर सवार कक्षा नर्सरी की नन्ही छात्राओं ने आकर्षक प्रस्तुति दी।
कक्षा के. जी. द्वारा ‘आज़ादी का ताज ‘ थीम पर पी.टी. प्रस्तुत की थीम पर पी. टी. प्रस्तुत की। कक्षा पहली व दूसरी की छात्राओं ने शांति, उन्नति, देशभक्ति का दीप थामे आशा, आत्मबल, प्यार का संदेश दिया “साथ मिलकर भविष्य निर्माण ” थीम पर कक्षा तीसरी, चौथी, पाँचवी की छात्राओं ने पी. टी. करते हुए स्वच्छता, हरित ऊर्जा का स्त्रोत व विकास का संदेश दिया और विभिन्न आकृतियाँ बनाकर पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणादायक प्रस्तुति दी
कक्षा छठी, सातवीं, आठवीं की छात्राओं ने अपनी मार्शल आर्ट प्रस्तुति से बताया कि हमारे इरादे पर्वत से ऊँचे है साथ ही संदेश दिया कि यदि हम आत्मरक्षा कर पाए तो ही देश को सुरक्षित कर पाएंगे।
सीनियर छात्राओं ने पंखो को थामे अपनी शानदार प्रस्तुति से शांति का संदेश दिया।
इसके साथ ही 50मीटर, 80मीटर, 100मीटर, 200मीटर दौड़, रिले रेस में भी छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की।
भारत में अपनी सफल प्रस्तुति के लिए विख्यात एस. जे. सी. बैंड ने सम्मोहक प्रस्तुति दी साथ ही शुभंकर – जोसिटा का उद्भव ‘लिली के फूल ‘ के रूप में हुआ जिसके हाथ में शंख था जो ब्रह्माण्ड की ऊर्जा का प्रतीक है।
मुख्य अतिथि महोदय ब्रिगेडियर रजनीश सिंह गौर ने अपने उद्बोधन में कहा – मुख्य अतिथि महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि 2047 का भारत युवा शक्ति का भारत होगा। विद्यार्थी राष्ट्र की ताकत होंगे उन्होंने अभिभावकों से कहा कि अपने बच्चों को संस्कार दीजिए अपनी भाषा का प्रयोग करें l शत्रु बोध होना जरुरी है शिक्षा जड़ो से काटने वाली नहीं बल्कि जोड़ने वाली होनी चाहिए । कौशल का विकास करो। भारत का शंखनाद है कि अब वह अपने हिसाब से चलेगा । बेटियों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्होंने कहा – लड़कियां रुक ही नहीं रही है हर क्षेत्र में जीतती ही जा रही हैं ।
नीतीश छुगानी, सौम्य नाहर व् रुमेशा अहमद अपने अपने श्रेणी में व्यक्तिगत चैंपियन घोषित की गई। वहीँ अन्तर हाउस ओवरआल चैंपियनशिप ट्रॉफी पर टैगोर हाउस ने कब्ज़ा जमाया।
विभिन्न खेलों के प्रतिभागियों को पुरसस्कृत किया गया। विद्यालय की प्राचार्या महोदया डॉ. सिस्टर लिली ने आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि महोदय ब्रिगेडियर रजनीश सिंह गौर ने समारोह समाप्ति की घोषणा की।
अंतिम पड़ाव बिटिंग रिट्रीट द्वारा पूर्ण हुआ और विद्यालय बैंड द्वारा राष्ट्र गान से कार्यक्रम का समापन हुआ।



