Homeमध्यप्रदेश खेलआर्मी पब्लिक स्कूल भोपाल के एथलीटों के शानदार प्रदर्शन

आर्मी पब्लिक स्कूल भोपाल के एथलीटों के शानदार प्रदर्शन

आर्मी पब्लिक स्कूल भोपाल के एथलीटों के शानदार प्रदर्शन

जिला स्तरी एसजीएफआई एथलीट प्रतियोगिता का आयोजन T T नगर स्टेडियम में 6 सितंबर को आयोजित किया गया जिसमें आर्मी पब्लिक स्कूल भोपाल के प्रीतम कुमार ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 14 वर्षी बालक वर्ग में 100 मीटर में प्रथम स्थान 200 मीटर में प्रथम स्थान एवं 80 मी हैंडल्स में प्रथम स्थान प्राप्त कर तीन इवेंट में गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया l

विवेक गौर ने बताया कि स्कूल के प्राचार्य द्वारा स्कूल खेल मैदान पर ही सभी सुविधाएं खिलाड़ी एवं कोचों को दी जाती हैं जिसके फल स्वरुप coach के मार्गदर्शन में खिलाड़ी अपना उच्चतम प्रदर्शन करते हैं प्रीतम कुमार सीबीएसई नेशनल में आर्मी पब्लिक स्कूल भोपाल की तरफ से अंडर 14 बालक वर्ग में 4 * 100 मीटर रिले रेस में भी हिस्सा ले रहे हैं प्रतियोगिता बनारस यूपी में 9 सितंबर से 13 सितंबर तक आयोजित की जाएगी विवेक गौर ने बताया कि प्रीतम कुमार के अलावा 17 वर्षीय बालिका वर्ग में जोया जावेद ने 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान( गोल्ड मेडल) जीता तथा रूपेंद्र कुमार ने 19 वर्षी बालक वर्ग में 100 मीटर रेस में प्रथम स्थान (गोल्ड मेडल) जीता अंडर 14 बालक वर्ग में प्रियांशु कुमार ने लॉन्ग जंप में द्वितीय स्थान एवं 400 मीटर में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया यह सभी खिलाड़ी डिवीजन लेवल पर एसजीएफआई प्रतियोगिता में भोपाल जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे इस उपलब्धि पर स्कूल की प्राचार्य श्रीमती प्रियंका त्रिवेदी ने कोच एवं खिलाड़ियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी और आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए अधिक परिश्रम करने की शिक्षा दी l

Must Read

spot_img