Homeअन्य खेल+एलएनसीटी भोपाल में खेलो इंडिया “अस्मिता रग्बी लीग संपन्न

एलएनसीटी भोपाल में खेलो इंडिया “अस्मिता रग्बी लीग संपन्न

*एलएनसीटी भोपाल में खेलो इंडिया “अस्मिता रग्बी लीग संपन्न*
*रिकॉर्ड बालिकाओं ने लिया भाग*


भोपाल, खेलो इंडिया एवं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की पहल के अंतर्गत एलएनसीटी कॉलेज रायसेन रोड भोपाल खेल मैदान में आयोजित खेलो इंडिया अस्मिता रग्बी लीग का शानदार समापन हुआ। तीन वर्गों में रोमांचक मुकाबलों के बाद विजेताओं ने अपनी श्रेष्ठता साबित की।
बालिका वर्ग अंडर-15 फाइनल मुकाबले में सीहोर ने इंदौर को 5-0 से हराकर खिताब हासिल किया। हार्डलाइन मुकाबले मे बैतूल ने विदिशा को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

बालिका वर्ग अंडर-18 फाइनल मुकाबले में विंध्यवासिनी ने सीहोर को 5-0 से हराकर खिताब हासिल किया। हार्डलाइन मुकाबले मे रायसेन ने लिटिल फ्लावर को 5-0 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

महिला सीनियर वर्ग मे बीयु ने जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को 5-0 से हराकर खिताब हासिल किया।
हार्डलाइन मुकाबले मे एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल ने एलएनसीटी यूनिवर्सिटी को 5-0 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर डॉ. अरविंद सिंह निदेशक एमबीए, डॉ. जितेन्द्र राघुवंशी परीक्षा नियंत्रक, अबरार अहमद शेख सचिव रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन मध्य प्रदेश,
पंकज कुमार जैन निदेशक खेल एलएनसीटी एवं कोषाध्यक्ष, रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन मध्य प्रदेश,
अभय श्रीवास सचिव पेचंक सिलाट मध्य प्रदेश,
संदीप जाधव तकनीकी निदेशक रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन, मध्य प्रदेश ने
विजेता, उपविजेता एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमो को मेडल ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड
नंदनी कुमारी – सीहोर, प्रमिला भन्नारे – के एम भोपाल, प्रिंसी ठाकुर लिटिल फ्लावर स्कूल भोपाल, भूमिका जलखेरे – मुलताई को दिया गया। प्रतियोगिता मैनेजर महेश सोधिया ने बताया कि इस वर्ष मध्यप्रदेश में इसके पहले पांच अस्मिता रग्बी लीग आयोजित की जा चुकी हैं जिनमें सबसे ज्यादा टीम ओर खिलाड़ी एलएनसीटी में आए ये हमारे लिए गर्व की बात है ।
इस अवसर पर विभिन्न टीम के कोच मैनेजर एंव प्रतियोगिता में निर्णयक की भूमिका निभाने वाले ऑफिशियल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है। इसके अतिरिक्त एलएनसीटी के द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन स्वरूप टी-शर्ट, रग्बी बॉल, एवं अन्य पुरस्कार प्रदान किए गए ।

Must Read

spot_img