Homeमध्यप्रदेश खेलभोपाल जिला शालेय खो खो प्रतियोगिता संपन्न

भोपाल जिला शालेय खो खो प्रतियोगिता संपन्न

भोपाल जिला शालेय खो खो प्रतियोगिता संपन्न

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भोपाल के तत्वावधान में टेक्नोक्रेट इंटरनेशनल स्कूल द्वारा एम् वी एम् कालेज मैदान पर दिनांक 6 अगस्त से शुरू हुए भोपाल जिला शालेय खो खो स्पर्धा 8 अगस्त को सफलता पूर्वक संपन्न हुई।
स्पर्धा के अंतिम दिन बालक वर्ग के सेमि फाइनल मुकाबले खेले गए खेले गए निर्णायक मुकाबलों में 14 वर्ष आयु समूह में डी एम् कान्वेंट स्कूल विजेता व् बाल भारती स्कूल उपविजेता रहा, 17 वर्ष आयु समूह में श्रमोदय विद्यालय विजेता व् मॉडल स्कूल उपविजेता रही व् 19 वर्ष आयु समूह में मुकिता स्कूल विजेता व डी एम् कान्वेंट स्कूल उपविजेता रही। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी बबीता तोमर के साथ बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के असोसिएट प्रोफ़ेसर डा उपेंद्र सिंह तोमर विशेष रूप से उपस्थित रहे व स्पर्धा के सफल आयोजन की सराहना करते हुए टेक्नोक्रेट इंटरनेशनल स्कूल प्रशासन की सराहना की। इस अवसर पर स्पर्धा प्रभारी अजीत पाल गिल व् आर के शर्मा उपस्थित रहे । स्पर्धा के सफल आयोजन में निर्णायक मंडल के जालम सिंह व उनके टीम की भूमिका सराहनीय रही।

Must Read

spot_img