इंदौर कॉर्पोरेशन एरिया एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का सफल आयोजन

इंदौर कॉर्पोरेशन एरिया एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बालक-बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया तथा उनके शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें आगे के उच्च स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएँ एवं बधाई दी।
महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी ने कहा कि खेलों से बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सुरेश टाकलकर जी (पार्षद), श्री गजेंद्र गवड़े जी (पार्षद) एवं श्री कौशल शिवरे जी (सचिव, एम.पी. मिनी गोल्फ एसोसिएशन) विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का सशक्त मंच प्रदान करती हैं।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में खिलाड़ी, प्रशिक्षक, अभिभावक एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे। आयोजन की सभी अतिथियों द्वारा सराहना की गई और भविष्य में ऐसे और अधिक खेल आयोजनों की आवश्यकता पर जोर दिया गया।


