Homeमध्यप्रदेश खेलएलएनसीटी में शालेय संभाग स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता का आयोजन

एलएनसीटी में शालेय संभाग स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता का आयोजन

एलएनसीटी में शालेय संभाग स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता का आयोजन ; रायसेन को 04 एवं सीहोर को 02 खिताब

एलएनसीटी कैम्पस भोपाल खेल मैदान में स्कूल शिक्षा विभाग, भोपाल द्वारा शालेय संभाग स्तरीय रग्बी (बालक एवं बालिका) प्रतियोगिता 2025 का सफल किया गया। प्रतियोगिता में रायसेन, भोपाल, विदिशा और सीहोर इत्यादि 04 जिलों के 400 से अधिक बालक एवं बालिका खिलाड़ियो ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विभिन्न वर्गों में शानदार खेल दिखाया।
प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर डाॅ अशोक राय डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन एलएनसीटी भोपाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता में अंडर-14, 17,19 बालक एवं बालिका के नॉकआउट मुकाबले आयोजित किए गए।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:

🔹 बालिका वर्ग अंडर-14:
विजेता – रायसेन
उपविजेता – सीहोर

🔹 बालक वर्ग अंडर-14:
विजेता – सीहोर
उपविजेता – रायसेन

🔹 बालिका वर्ग अंडर-17:
विजेता – रायसेन
उपविजेता – सीहोर

🔹 बालक वर्ग अंडर-17:
विजेता – सीहोर
उपविजेता – रायसेन

🔹 बालिका वर्ग अंडर-19:
विजेता – रायसेन
उपविजेता – सीहोर

🔹 बालक वर्ग अंडर-19:
विजेता – रायसेन
उपविजेता – सीहोर

प्रतियोगिता में समापन अवसर पर डी एस धुर्वे अंतरराष्ट्रीय रेफरी जूडो डीएसओ भोपाल पंकज कुमार जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी द्वारा विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न जिलो से आए कोच मैनेजर को एलएनसीटी ग्रुप द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
जिसमें संजय बाबर संयोजक (भोपाल), अनिल सोनी (विदिशा), लखन सिंह गुर्जर (रायसेन), विशाल यादव (सीहोर), रेणु यादव (भोपाल), जैनब खान (रायसेन), रुक्मणी (रायसेन), हेमंत कुमार (रैफरी), अंशुल शबनेर (रैफरी), के. डी. मेश्राम (रायसेन), विकास (सीहोर), प्रवीण सिंह (भोपाल) एंव बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गए।
इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी आगामी इंदौर मे आयोजित राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता में हिस्सा लेगे

Must Read

spot_img