Homeमध्यप्रदेश खेलगणेश कुंटे टेक्निकल ऑफिशियल नियुक्त

गणेश कुंटे टेक्निकल ऑफिशियल नियुक्त

*गणेश कुंटे टेक्निकल ऑफिशियल नियुक्त*

22 से 26 जून तक भुवनेश्वर (ओड़िशा) में आयोजित होने वाली 78वीं सीनियर नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप, 2025 के निर्बाध आयोजन हेतु, राजधानी भोपाल के गणेश कुंटे को स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा टेक्निकल ऑफिशियल नियुक्त किया गया है. मध्य प्रदेश से केवल दो व्यक्ति टेक्निकल ऑफिशियल बनाए गए हैं जिसमे मध्य प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष पीयूष शर्मा और गणेश कुंटे शामिल हैं.

उल्लेखनीय है कि गणेश कुंटे, नेशनल स्विमिंग प्लेयर रहे हैं. वे दो दशक से खेलो इंडिया, सीबीएसई सहित अन्य नेशनल लेवल के स्विमिंग इवेंटस में टेक्निकल ऑफिसियल की भूमिका निभाते आ रहे हैं. गणेश कुंटे, सागर पब्लिक स्कूल, रोहित नगर में स्विमिंग कोच हैं।

Must Read

spot_img