Homeक्रिकेट31वां इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 4 जनवरी से

31वां इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 4 जनवरी से

31वां इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 4 जनवरी से

भोपाल। 31वां इंटरप्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 4 जनवरी से ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेला जाएगा। हर साल की तरह टूर्नामेंट दो ग्रुप में टी-20 फार्मेट में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में इस बार भोपाल के अलावा इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर की मीडिया टीमें भी भागीदारी करेंगी। इसमें प्रदेश की कुल 42 टीमों के 672 खिलाड़ी भागीदारी करेंगे। जरूरत पड़ने पर टूर्नामेंट के कुछ मैच फैथ क्रिकेट ग्राउंड और सेंचुरियन मैदान पर भी खेले जाएंगे।
भोपाल खेल पत्रकार संघ के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट की विजेता टीम को 1.00 लाख रुपए नकद पुरस्कार और चमचमाती ट्रॉफी भेंट की जाएगी। रनरअप टीम ट्रॉफी के साथ 50 हजार रुपए पाएगी। प्र​ति ​दिन एक मैदान पर दो मैच खेले जाएंगे। मैच के उपरांत उस दिन के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स और मेन ऑफ द मैच और वेल्युएबल प्लेयर के खिताब से नवाजा जाएगा। टूर्नामेंट की तैयारी शुरू हो गई है। अधिकतर टीमें ओल्ड कैंपियन मैदान पर प्रैक्टिस काे पहुंचने लगी है। टूर्नामेंट का उदघाटन मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव और खेलमंत्री विश्वास सारंग करेंगे। प्रवेश की इच्छुक टीमें इंद्रजीत मौर्य, डा. सुशील सिंह ठाकुर और नवेद इशरत से संपर्क कर सकती हैं। प्रवेश की अंतिम ​तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई है।

Must Read

spot_img