भोपाल की बालिकाओं ने जीता जूनियर राज्य स्तरीय व्हालीबाल प्रतियोगिता

गत दिवस नरसिंघपुर में आयोजित हुए 49वें मध्य प्रदेश जूनियर राज्य स्तरीय व्हालीबाल प्रतियोगिता में क्षेत्रीय कोचिंग केंद्र बालिका टीम ने फ़ाइनल मुकाबले में जबलपुर को पराजित कर खिताब पर कब्ज़ा किया। टीम ने अपने लीग मुकाबलों में जबलपुर व् छिंदवाड़ा को पराजित कर नॉक आउट दौर में क्वार्टर फ़ाइनल में विदिशा, सेमीफाइनल में चम्बल के बाद खिताबी मैच में जबलपुर को पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया। 16 से 21 दिसंबर तक झुंझुनू राजस्थान में आयोजित होने वाले 49वें राष्ट्रीय जूनियर वालीबाल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली मध्य प्रदेश की टीम में बालक वर्ग में धीरज व् शिवेंद्र तथा बालिका वर्ग में महक, रितिका, दिव्यांशी व् नित्या मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। टीम के इस सफलता पर मध्य प्रदेश वॉली बाल एसोसिएशन के चयन समिति के चेयरमैन प्रणब मजूमदार प्रशिक्षक मयूर श्रीवास्तव ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया।



