Homeमध्यप्रदेश खेल6 वीं नेशनल कबड्डी में एलएनसीटी यूनिवर्सिटी बनी विजेता

6 वीं नेशनल कबड्डी में एलएनसीटी यूनिवर्सिटी बनी विजेता

6 वीं नेशनल कबड्डी में एलएनसीटी यूनिवर्सिटी बनी विजेता

बालिका वर्ग में एलएन मेडिकल उपविजेता जूनियर में तेलंगाना और जम्मू कश्मीर जीता

इंडियन कबड्डी फेडरेशन के तत्वावधान में 6 वीं नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप 2025 का भव्य आयोजन एलएनसीटी यूनिवर्सिटी, भोपाल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों की टीमों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य भारत, तेलंगाना सहित एलएनसीटी यूनिवर्सिटी एवं अन्य राज्यों की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन बालक एवं बालिका वर्ग के विभिन्न आयु वर्गों में किया गया।
14 वर्ष आयु वर्ग में तेलंगाना टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्य भारत को 21–13 से पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम किया। मध्य भारत उपविजेता रहा, जबकि विदर्भ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
17 वर्ष आयु वर्ग में जम्मू-कश्मीर की टीम ने मध्य प्रदेश को 30–15 से हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। मध्य प्रदेश उपविजेता रहा एवं मध्य भारत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
U-21 युथ (बालक) वर्ग में एलएनसीटी यूनिवर्सिटी ने मध्य भारत को 25–10 से पराजित कर खिताब जीता। मध्य भारत उपविजेता रहा, जबकि मध्य प्रदेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
यूथ बालिका वर्ग में मध्य भारत की टीम ने एलएन मेडिकल को 15–10 से पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। एलएन मेडिकल की टीम उपविजेता रही तथा जम्मू-कश्मीर की टीम तृतीय स्थान पर रही।

प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल भावना और दमदार प्रदर्शन का परिचय दिया। 14 वर्ष आयु वर्ग में मध्य प्रदेश के फरमान एवं कार्तिक, 17 वर्ष आयु वर्ग में जम्मू-कश्मीर के अरमान एवं मध्य प्रदेश के साहिल, तथा U-21 युथ वर्ग में एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के अंकित एवं मध्य भारत के कृष्णा अंबेडकर ने अपने शानदार खेल से सभी का ध्यान आकर्षित किया।
समापन समारोह में डॉ. अनुपम चौकसे (कुलाधिपति, जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, भोपाल), डॉ. धर्मेंद्र गुप्ता (एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर), श्री नरेंद्र अहीरे (सचिव, इंडियन कबड्डी फेडरेशन), श्रीमती संगीता आहिर (कोषाध्यक्ष), श्री राज जाट (सह सचिव) एवं श्री पंकज कुमार जैन (स्पोर्ट्स डायरेक्टर, एलएनसीटी) द्वारा विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Must Read

spot_img