राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए मध्य प्रदेश की टीम रवाना
27 से 30 सितंबर तक रांची झारखण्ड में आयोजित होने जा रहे 64वें राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए मध्यप्रदेश की टीम रवाना हुई। मध्यप्रदेश की टीम को एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया के वेस्ट ज़ोन के अध्यक्ष व् निडज्ज़ाम आयोजन समिति एवं शिकायत निवारण समिति के सदस्य मुमताज़ खान के साथ मध्य प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव अर्जुनन मुरलीधर, एम पी राव, अमित गौतम, एस के प्रसाद, संदीप सिंह ने शुभकामनाए दी। गत वर्ष इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के श्याम मिलान बिन्द, सुनील डावर, रोनाल्ड बाबू, अंशु पटेल, समरदीप गिल, अभिलाष सक्सेना, के एम् दीक्षा ने अपने अपने इवेंट में पदक जीते थे।