सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल ईदगाह हिल्स की नित्या ठाकुर का चयन मध्य प्रदेश वॉलीबॉल टीम में

दिनांक 6 दिसंबर से 10 दिसंबर 2025 तक नरसिंहपुर में ओपन राज्य वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में आरसीसी भोपाल टीम में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल की छात्राओं- नित्या ठाकुर, वृंदा गुरबानी, शैली सावंत और किंजल ठाकुर ने स्कूल का प्रतिनिधित्व किया और टीम ने ओपन राज्य प्रतियोगिता में विजेता का स्थान हासिल किया।
इस विजेता टीम से, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा नित्या ठाकुर का चयन मध्य प्रदेश टीम में किया गया है।
नित्या ठाकुर अब 16 से 21 दिसंबर 2025 तक पिलानी, झुंझुनू, राजस्थान में होने वाली जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी।
नित्या के इस चयन पर स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर लिली, हेड मिस्ट्रेस सिस्टर स्टैनिया, वॉलीबॉल मुख्य कोच रवदीप सिंह, कोच जितेंद्र शुक्ला और श्रद्धा पाटिल ने प्रसन्नता व्यक्त की।
स्कूल के सभी शिक्षकों ने भी नित्या के चयन पर खुशी जाहिर की और उन्हें भविष्य में और अच्छा खेलने के लिए प्रेरित किया।



