संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज की एनसीसी नौसेना इकाई की कैडेट छाया शुक्ला को राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व करने का अवसर

भोपाल, 24 अक्टूबर 2025 – संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज (SHGC) की नौसेना इकाई की कैडेट छाया शुक्ला को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित स्वतंत्र नौकायन अभियान (Most Enterprising Naval Unit) शिविर में नेतृत्व करने का गौरव प्राप्त हुआ है। यह शिविर 24 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले भी संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज की एनसीसी इकाई की 3 कैडेट्स ने इस वर्ष धर्मशाला में आयोजित ट्रेकिंग कैंप में स्वर्ण पदक (Gold Medal) प्राप्त किया है। वहीं यॉटिंग कैंप में कॉलेज की 3 कैडेट्स ने 5 कैंप सफलतापूर्वक पूर्ण किए, और 15 अगस्त को लाल परेड ग्राउंड, भोपाल में आयोजित ड्रिल प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक हासिल किया। इसी प्रकार SHGC की एनसीसी बालिकाएँ अपने निरंतर प्रयासों से यूनिट में अपना उत्कृष्ट स्थान बनाए रखने के लिए सदैव अग्रसर हैं। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ. डालिमा पारवानी ने कैडेट छाया शुक्ला एवं पूरी नौसेना एनसीसी इकाई को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और उनके निरंतर प्रयासों व उपलब्धियों की सराहना की। कॉलेज की एनसीसी अधिकारी डॉ. शांति शर्मा ने भी अपनी खुशी व्यक्त करते हुए सभी कैडेट्स को बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धियाँ कॉलेज की अनुशासन, समर्पण और परिश्रम की भावना का परिणाम हैं। कैडेट छाया शुक्ला ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज का हिस्सा होने पर उन्हें सदैव सुरक्षित और गर्व का अनुभव होता है। उन्होंने बताया कि कॉलेज का प्रबंधन, प्राचार्य और सभी अध्यापक सदैव सहयोगी और प्रेरणास्रोत रहे हैं। कॉलेज परिवार के निरंतर सहयोग से उनमें आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास हुआ है।


