Homeमध्यप्रदेश खेलसंत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज एन सी सी कैडेट्स ने राष्ट्रीय युवा दिवस...

संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज एन सी सी कैडेट्स ने राष्ट्रीय युवा दिवस उत्साहपूर्वक मनाया

संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज एन सी सी कैडेट्स ने राष्ट्रीय युवा दिवस उत्साहपूर्वक मनाया

भोपाल, 12 जनवरी — संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज, भोपाल में उच्च शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस बड़े उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया। यह दिवस महान विचारक, युगद्रष्टा एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर यह संदेश दिया गया कि राष्ट्रीय युवा दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि युवा शक्ति ही राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत है और उनके विचार आत्मविश्वास, साहस एवं सेवा भावना से परिपूर्ण हैं।

इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता की। स्वामी विवेकानंद जी के जीवन, विचारों एवं आदर्शों पर आधारित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने यह विचार व्यक्त किया कि आज का युवा यदि विवेकानंद जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतार ले, तो भारत को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनने से कोई नहीं रोक सकता। इसके साथ ही एकता दौड़ (Unity Run)का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य आपसी एकता, अनुशासन तथा राष्ट्रीय भावना को सुदृढ़ करना था। छात्राओं ने दैनिक शारीरिक गतिविधियों में भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।

स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में गर्व, ऊर्जा एवं प्रसन्नता का वातावरण देखने को मिला। छात्राओं ने स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हुए यह संकल्प लिया कि वे स्वामी विवेकानंद जी के बताए मार्ग पर चलकर समाज और राष्ट्र के लिए कार्य करेंगी।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. डालिमा परवानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का यह विश्वास कि युवा ही राष्ट्र का भविष्य हैं, आज भी उतना ही प्रासंगिक है। उन्होंने छात्राओं से आत्मविश्वास, चरित्र निर्माण एवं राष्ट्रसेवा को जीवन का उद्देश्य बनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का सफल आयोजन एनसीसी अधिकारी डॉ. शांति शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने कहा कि अनुशासन, नेतृत्व और सेवा भावना से ही सशक्त युवा तैयार होते हैं और यही मूल्य स्वामी विवेकानंद जी की विचारधारा का मूल आधार हैं।

राष्ट्रीय युवा दिवस का यह आयोजन छात्राओं के लिए प्रेरणादायक, ऊर्जावान एवं स्मरणीय सिद्ध हुआ।

Must Read

spot_img