जूनियर वर्ग मे 3 गोल्ड लेकर अभीक हाल्दार और रिमझिम कुमारी बने सर्वश्रेष्ठ एथलीट
पेफी राज्य एथलेटिक मीट 2025 का सफल आयोजन — 1500 से अधिक एथलीटों ने दिखाई अपनी प्रतिभा, भविष्य के ओलंपिक सितारों की झलक

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर 2025:
भारत की राजधानी नई दिल्ली के प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दो दिवसीय पेफी राज्य एथलेटिक मीट 2025 का भव्य और सफल आयोजन हुआ। यह आयोजन फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट और शिक्षा निदेशालय, दिल्ली सरकार के सहयोग से संपन्न हुआ। इस अवसर पर देशभर से आए 1500 से अधिक एथलीटों ने 70 से अधिक ट्रैक और फील्ड इवेंट्स में अपनी खेल प्रतिभा, अनुशासन और जज़्बे का शानदार प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता ने न केवल नई खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया, बल्कि भारत के मिशन ओलंपिक्स 2026 और ओलंपिक 2036 की दिशा में एक सशक्त कदम भी साबित हुआ। प्रतिभागियों के जोश, अनुशासन और उत्कृष्ट प्रदर्शन ने यह सिद्ध किया कि भारत के युवा खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश का परचम लहराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
लड़कों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब अभीक हालदार को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदान किया गया, जबकि लड़कियों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ एथलीट चित्रा सिंह राणा रहीं। इसके अतिरिक्त, इंडस वैली स्कूल, नोएडा को सर्वाधिक प्रतिभागिता के लिए मैक्सिमम पार्टिसिपेशन ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सचिव, भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) श्री विष्णु कांत तिवारी, ने कहा कि पेफी की यह पहल निश्चित रूप से भारतीय एथलेटिक्स के भविष्य को नई दिशा देगी। इस मंच ने कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी क्षमता प्रदर्शित करने का अवसर दिया है, जो आने वाले समय में भारत का प्रतिनिधित्व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं, विशेषकर ओलंपिक जैसे आयोजनों में कर सकते हैं। ऐसे आयोजनों से न केवल खेल भावना का विकास होता है, बल्कि युवाओं में फिटनेस और अनुशासन की संस्कृति भी सशक्त होती है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्री राकेश मिश्रा, अध्यक्ष, इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन ने अपने सम्बोधन मे कहा कि पेफी की इस पहल ने एक बार फिर यह साबित किया है कि जमीनी स्तर (grassroots) पर प्रतिभाओं की पहचान और उन्हें प्रोत्साहन देने से ही भारत खेल महाशक्ति बनने के अपने लक्ष्य को हासिल कर सकता है।
इस अवसर पर श्री निथन जोश, उपनिदेशक, भारतीय खेल प्राधिकरण, श्री विनय सिंह, निदेशक, श्यामा प्रसाद मुखर्जी फाउंडेशन डॉ. ए. के. उप्पल, चैयरमेन पेफी, तथा डॉ. त्रिभुवन राम नारायण, सचिव, आयोजन समिति उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में डॉ. पीयूष जैन ने कहा “फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पेफी) का उद्देश्य भारत के हर कोने में खेल और शारीरिक शिक्षा को एक जन आंदोलन बनाना है। इस एथलेटिक मीट के माध्यम से हम न केवल नई प्रतिभाओं को पहचान रहे हैं, बल्कि उन्हें एक संरचित प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्लेटफ़ॉर्म भी प्रदान कर रहे हैं। चयनित खिलाड़ियों को PEFI के CSR कार्यक्रमों के अंतर्गत आगे प्रशिक्षण, पोषण और फिटनेस सहयोग दिया जाएगा ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर सकें।
उन्होंने आगे कहा कि “यह पहल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ की भावना को आगे बढ़ाती है और खेल के माध्यम से एक स्वस्थ, आत्मनिर्भर और अनुशासित भारत के निर्माण में योगदान देती है।”
दो दिवसीय आयोजन के समापन पर सभी विजेताओं को पदक, प्रमाणपत्र और विशेष सम्मान प्रदान किए गए। अतिथियों ने पेफी और शिक्षा निदेशालय, दिल्ली सरकार द्वारा किए गए इस संयुक्त प्रयास की सराहना की, जिसने राजधानी के खेल परिदृश्य में एक नया अध्याय जोड़ा है। यह आयोजन राष्ट्रीय खेल नीति के उद्देश्यों के अनुरूप न केवल स्पोर्ट्स एजुकेशन और फिटनेस कल्चर को बढ़ावा देता है, बल्कि युवाओं में खेल के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण और राष्ट्रनिर्माण में उनकी भूमिका को भी रेखांकित करता है।
सर्वश्रेष्ठ एथलीट पुरस्कार (Best Athlete Award)
U-14 बालक – अभीक हालदार (3 स्वर्ण पदक)
U-14 बालिका – रिमझिम कुमारी (3 स्वर्ण पदक)
U-16 बालक – राहुल राज महतो (3 स्वर्ण पदक)
U-16 बालिका – स्नेहा मुखोपाध्याय (3 स्वर्ण पदक)
U-18 बालक – ऋषभ कुमार (1 स्वर्ण, 1 रजत, 1 कांस्य पदक)
U-18 बालिका – चित्रा सिंह राणा (3 स्वर्ण पदक)
अधिकतम सहभागिता पुरस्कार
विद्यालय श्रेणी – इंडस वैली पब्लिक स्कूल, नोएडा
क्लब श्रेणी – विजन फिट रनिंग क्लब


