Homeमध्यप्रदेश खेलश्री रामप्रकाश स्मृति बैडमिंटन प्रतियोगिता

श्री रामप्रकाश स्मृति बैडमिंटन प्रतियोगिता

श्री रामप्रकाश स्मृति बैडमिंटन प्रतियोगिता : आरव, अद्वैत व अन्वी को दोहरे ख़िताब

प्रतिभावान आरव सोनी, अद्वैत दीक्षित और अन्वी गुप्ता नें श्री रामप्रकाश स्मृति बैडमिंटन प्रतियोगिता में दोहरे ख़िताब जीते. सबसे छोटे ग्रुप अंडर 9 में रेवांश शर्मा और प्रणवी मित्तल विजयी रहे. स्पर्धा गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, गोविंदपुरा में संपन्न हुई.

पुरस्कार वितरण एडिशनल कलेक्टर आशीष पाण्डेय, सोम ग्रुप के एमड़ी अजय अरोरा, बीडीबीए के अध्यक्ष बीके शिकारी, बीडीबीए के सचिव जय सिंह, विक्रम अवार्डी विवेक तत्ववादी, वर्ल्ड सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप की ब्रॉज मेडलिस्ट पूनम तत्ववादी, जिया के सचिव योगेश गोयल, राजबीर प्रकाश नें किया. अतिथियों का स्वागत विकास प्रकाश, डी जॉर्ज, आशीष अर्गल, उमाशंकर नें किया. स्वागत उदगार रोहन प्रकाश नें व्यक्त किये.

मुख्य अतिथि एडिशनल कलेक्टर आशीष पाण्डेय नें कहा कि बच्चे मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक गजेट्स से दूर रहें और मैदान पर आ कर किसी भी खेल के साथ जुड़े. जो आपके शारीरिक और बौद्धिक विकास में जीवन पर्यन्त सहायक होगा.

*फाइनल की परिणाम-*
*बॉयज सिंगल अंडर 9* – रेवांश शर्मा विवि अदम्य तिवारी 21-10, 14-21, 21- 15
*बॉयज सिंगल अंडर 11*-आरव सोनी विवि अभिनव आर्य 21-9, 21-8
*बॉयज डबल्स अंडर 11*-आरव सोनी-प्रयान सचान रेवांश-विशेष 21-9, 21-12
*बॉयज सिंगल अंडर 13*-श्लोक कुमार विवि आरव 21-15, 19-21, 21-15
*बॉयज डबल्स अंडर 13*-दैविक बत्रा-उज्जवल खंडेलवाल विवि अभिनव आर्य-अर्जुन 21-18, 21-10
*बॉयज सिंगल अंडर 15*- अद्वैत दीक्षित विवि मनोमय यादव 21-15, 21-12
*बॉयज डबल्स अंडर 15*-अद्वैत दीक्षित-अंशुल तिवारी विवि कयान-पृथ्वीराज 21-18, 19-21, 21-10

*गर्ल्स सिंगल अंडर 9*-प्रणवी मित्तल विवि अर्शिका चौधरी 20-22, 21-10, 21-15
*गर्ल्स सिंगल अंडर 11*-तनिष्का सिंह विवि प्रतिष्ठा चतुर्वेदी 21-14, 21-8
*गर्ल्स सिंगल अंडर 13*- अन्वी गुप्ता विवि भूमि कौशिक 21-7, 19-21, 21-14
*गर्ल्स सिंगल अंडर 15*-अन्वी गुप्ता विवि भूमि 21-16,18-21,21-18
*गर्ल्स डबल्स अंडर 15*-अदिति परमार-भूमि कौशिक विवि अन्वी-राघवी 21-19,21-14

प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी- आरव सोनी (बॉयज), अन्वी गुप्ता (गर्ल),
एमेर्जिंग प्लेयर-रेवांश शर्मा (बॉयज), प्रणवी मित्तल (गर्ल),
यंगेस्ट प्लेयर-कियाना सिंह
विशेष पुरुस्कार-पुनीत सतानी, सुखबीर सिंह, विकास सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img