Homeमध्यप्रदेश खेलरबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की महिला पुरुष मलखंभ टीम ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी...

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की महिला पुरुष मलखंभ टीम ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में भाग लेने अरिवानूर तमिलनाडु पहुंची

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की महिला पुरुष मलखंभ टीम ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में भाग लेने अरिवानूर तमिलनाडु पहुंची

भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की महिला पुरुष मलखंभ टीम ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में भाग लेने अरिवानूर तमिलनाडु पहुंच गई है। यह टूर्नामेंट 24 से 31 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होगा। पुरुष टीम आदित्य गहलोत बीपीईएस, पंकज गर्गमा, बीपीएड, यस ममोडिया बीपीईएस, राजगुरु नंदेड़ा, पीजी डिप्लोमा योग, हेमंत धधोरिया, पीजी डिप्लोमा योग और सागर सिंह चौहान बीएससी वहीं महिला टीम में पायल मांडवलिया बीपीईएस, सोनू मांडवलिया, बीपीएड, छाया भाटिया, डिप्लोमा योग, महक सेन, डिप्लोमा योग, संजना प्रजापति, पीजी डिप्लोमा योग और जेसिका प्रजापति, डिप्लोमा योग शामिल हैं। टूर्नामेंट में विश्वविद्यालय से बतौर मैनेजर सतीश अहिरवार और पुरुष टीम के कोच आयुश बम्बोरिया महिला टीम की कोच नेहा सिसोदिया की अगुवाई में टीम खिताबी मुकाबले में दावेदारी पेश करेगी।

खिलाड़ियों को प्रतिभागिता हेतु विश्वविद्यालय की प्रो-चांसलर डॉ अदिती चतुर्वेदी वत्स, कुलपति डॉ रवि प्रकाश दुबे, प्रति-कुलपति डॉ. संजीव गुप्ता, कुलसचिव डॉ संगीता जौहरी और रायसेन जिले के जिला खेल अधिकारी श्री जलज चतुर्वेदी ने शुभकामनाएं दीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img