Homeमध्यप्रदेश खेल54वीं सीनियर नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में भोपाल के जय सिंह परियार और...

54वीं सीनियर नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में भोपाल के जय सिंह परियार और राहुल चिमनकर करेंगे मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनित्व

54वीं सीनियर नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में भोपाल के जय सिंह परियार और राहुल चिमनकर करेंगे मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनित्व

भोपाल जिला हैंडबॉल संघ के 2 खिलाड़ी जय सिंह परियार एवं राहुल चिमनकर पश्चिम बंगाल में आयोजित 54वीं सीनियर नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे,मध्यप्रदेश टीम के प्रशिक्षक भोपाल जिला हैंडबॉल संघ के भरत पांडे होंगे, यह प्रतियोगिता 15 से 19 दिसंबर 2025 तक हुगली (पश्चिम बंगाल)में संपन्न होनी है। इस प्रतियोगिता में टीम के चयन हेतु ट्रायल 25 नवंबर को इंदौर के मल्हार आश्रम में हुआ था, प्रतियोगिता में रवाना होने से पूर्व दिनांक 11 से 13 दिसंबर तक इंदौर में कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर भोपाल जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष कृष्णा घाडगे ने चयनित खिलाड़ियों से सौजन्य भेंट कर प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी, इस अवसर पर भोपाल जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संदीप राव ,मध्यप्रदेश पुलिस टीम के कोच मनोज बड़ोला,एवम् सीनियर खिलाड़ियों जगत बहादुर,प्रवीण, विजेंद्र,राधे, शक्ति,विनोद आदि ने चयनित खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन एवम् भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Must Read

spot_img