सेंट जोसेफ कॉन्वेंट ईदगाह हिल्स का बालिका बैंड टीम स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में देगा प्रस्तुति
सेंट जोसेफ कॉन्वेंट ईदगाह हिल्स की बालिका बैंड टीम 31 अक्टूबर 2025 को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, एकता नगर, गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रस्तुति देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह टीम 23 अक्टूबर को भोपाल से रवाना होगी और राज्य पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल, अन्य सुरक्षा बलों और एनसीसी के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व अन्य केंद्रीय मंत्रियों के समक्ष मंच साझा करेगी।
स्कूल बैंड सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में गुजरात में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय समारोह में प्रस्तुति देगा ।
सेंट जोसेफ कॉन्वेंट बैंड टीम ने मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर द्वितीय स्थान पर रही है ।
विद्यालय का बैंड दल मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल द्वारा भी सम्मानित हो चुका है। विद्यालय बैंड दल के प्रशिक्षक रसिक नागर पांडेय के मार्गदर्शन तथा कड़ी मेहनत सें टीम तैयारी कर रही है ।
बैंड दल के सभी वाद्य यंत्र डिप्लोमेट (अमेरिकन कम्पनी) के है जिनसे विद्यालय की 30 छात्राओं का दल राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रस्तुति देगा। बैंड दल के द्वारा हिंदी, अंग्रेजी, स्पेनिश व जर्मन धुन प्रस्तुत किया जाएगा । विद्यालय प्रबंधन और प्राचार्या डॉ. सिस्टर लिली का समर्थन और प्रोत्साहन सराहनीय है।