Homeमध्यप्रदेश खेलएलएनसीटी में वेस्ट ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता 2025-26 के रोमांचक...

एलएनसीटी में वेस्ट ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता 2025-26 के रोमांचक मुकाबले जारी

एलएनसीटी में वेस्ट ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता 2025-26 के रोमांचक मुकाबले जारी

भोपाल। भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) के तत्वावधान में एलएनसीटी विश्वविद्यालय, भोपाल द्वारा एलएनसीटी यूनिवर्सिटी, कोलार रोड, भोपाल में आयोजित वेस्ट ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता 2025-26 के मुकाबले अब निर्णायक चरण में पहुंच गए हैं।

पूल ‘C’ के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर ने कर्मवीर यूनिवर्सिटी, सतारा को 3-1 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में श्री कौशल दास विश्वविद्यालय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर को 3-0 से हराकर टॉप-4 में अपनी जगह सुनिश्चित की।

वहीं, पूल ‘D’ के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पारुल यूनिवर्सिटी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय, सीकर को 3-0 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पारुल यूनिवर्सिटी ने भारती विद्यापीठ विश्वविद्यालय, पुणे को 3-0 से हराकर टॉप-4 में स्थान पक्का किया।

प्रतियोगिता में इससे पूर्व ही लोक जागृति यूनिवर्सिटी एवं मणिपाल यूनिवर्सिटी टॉप-4 में अपनी जगह सुनिश्चित कर चुकी हैं। अब टॉप-4 की चारों टीमों के मध्य लीग आधार पर मुकाबले खेले जाएंगे, जिससे प्रतियोगिता का रोमांच और अधिक बढ़ गया है।

प्रतियोगिता के सुचारु एवं सफल संचालन के लिए आयोजन समिति द्वारा प्रणव मजूमदार को प्रतियोगिता निदेशक तथा पी.एस. ठाकुर को तकनीकी निदेशक नियुक्त किया गया है। वहीं, प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण एफजीएसएन (FGSN) के माध्यम से किया जा रहा है, जिससे देशभर के खेल प्रेमी मुकाबलों का सीधा आनंद ले रहे हैं।

Must Read

spot_img