Homeमध्यप्रदेश खेलएलएनसीटी में वेस्ट ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल (पुरुष) शुरू

एलएनसीटी में वेस्ट ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल (पुरुष) शुरू

एलएनसीटी में वेस्ट ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल (पुरुष) शुरू

भोपाल। भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वावधान में एलएनसीटी विश्वविद्यालय, भोपाल द्वारा 10 से 14 दिसंबर 2025 तक एलएनसीटी यूनिवर्सिटी, कोलार रोड, भोपाल के ग्राउंड पर आयोजित वेस्ट ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता 2025-26 का भव्य शुभारंभ हुआ।
प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ. अनुपम चौकसे कुलाधिपति जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा प्रो. डॉ. एन.के. थापक वाइस चांसलर,डॉ. सुनील सिंह ओएसडी एलएनसीटी ग्रुप, पंकज कुमार जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर, एलएनसीटी, आकाश दुबे आईटी हेड, डॉ. रमेश शुक्ला असिस्टेंट रजिस्ट्रार, आर के शर्मा खेल अधिकारी टीआईटी, पी.एस. दारा की उपस्थिति में सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में वेस्ट ज़ोन के अंतर्गत आने वाली लगभग 140 विश्वविद्यालयों के 1800 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभागी बन रहे हैं। खिलाड़ियों और अधिकारियों के उत्साह, ऊर्जा और प्रतिस्पर्धी भावना से उद्घाटन समारोह का वातावरण रोमांचक और गरिमामय रहा।

एलएनसीटी विश्वविद्यालय के प्रबंधन ने सभी भाग लेने वाली टीमों, कोचों, अधिकारियों और आगंतुकों के लिए उत्कृष्ट व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की हैं, ताकि प्रतियोगिता का संचालन सुचारू, सुरक्षित और सफलतापूर्वक हो सके।
पांच दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए मुकाबले मे शिवाजी यूनिवर्सिटी कोल्हापुर ने क्रांति सूर्या तात्या भील यूनिवर्सिटी खरगोन को 3-0 से, गुजरात टेक्निकल यूनिवर्सिटी निगम नगर ने यूनिवर्सिटी भीलवाड़ा को 3-0 से, यूनिवर्सिटी ऑफ़ कोटा ने पहर यूनिवर्सिटी को 3-0 से, एपीएस यूनिवर्सिटी रीवा ने सेम ग्लोबल यूनिवर्सिटी भोपाल को 3-0 से, महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ने ओरिएंटल यूनिवर्सिटी इंदौर को 2-0 से हराकर अगले दौर मे प्रवेश किया प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण फ्रीडम ग्लोबल स्पोर्ट्स नेटवर्क के द्वारा किया जा रहा है

Must Read

spot_img