Homeअन्य खेल+सीबीएसई खेल ; एक कदम और आगे

सीबीएसई खेल ; एक कदम और आगे

सीबीएसई खेल ; एक कदम और आगे

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की खेल और शारीरिक शिक्षा को बढ़ावा देने की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता है, जिसमें अंतर-विद्यालय प्रतियोगिताओं और खेल भावना को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। सीबीएसई का खेलों पर ऐतिहासिक ध्यान शारीरिक शिक्षा कार्यक्रमों में उनकी प्रारंभिक भागीदारी और अंतर-विद्यालय खेल और खेल प्रतियोगिताओं की स्थापना से स्पष्ट है।
कुछ खेल विधाओं से शुरू हुए खेल स्पर्धाए आज 26 खेलों की क्लस्टर, जोनल व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती रही है। सीबीएसई खेलों ने लम्बे दौर से गुजरते हुए 2010 में भारतीय खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त किया। सीबीएसई खेलों का एक वो भी दौर था जब एक खेल आयोजक को हर मान्यता प्राप्त विद्यालय को डाक से निमंत्रण भेजा जाता था फिर भाग लेने वाले विद्यालय अपनी इंट्री पहले डाक से फिर फैक्स से फिर ईमेल से भेजते थे के दौर से गुजर कर आज ऑनलाइन इंट्री के दौर में पंहुच गए हैं। सीबीएसई के खेल प्रमुख डा मंजीत सिंह के प्रयासों से आज सीबीएसई फ़ुटबाल को सुब्रतो कप में प्रवेश मिल गया है साथ ही सभी खेलों को स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इण्डिया से मान्यता प्राप्त हो गई है। इसके साथ ही एसजीऍफ़आई के साथ तालमेल मिलाने के लिए इस वर्ष से सीबीएसई खेलों की शुरुआत जुलाई के प्रथम सप्ताह से किये जाने की तैयारी अंतिम दौर में है।

Must Read

spot_img