मास्टर्स नेशनल स्नूकर में कमल चावला ने कॉस्य पदक जीता
भोपाल के 6 रेड वर्ल्ड स्नूकर चैम्पियन कमल चावला ने गोवा में 21 से 26 मार्च तक खेली गई इंडियन मास्टर्स नेशनल स्नूकर चैम्पियनशिप में कॉस्य पदक जीता। उन्होंने प्रतियोगिता मंे 108 अंकों का सबसे बडा ब्रेक भी लगाया। कमल का मास्टर्स नेशनल स्नूकर चैम्पियनशिप मंे पहला पदक है और राष्ट्रीय स्तर पर 15वॉ पदक है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कमल ने 15 पदक देश के लिए जीते हैं।
इस जीत के साथ कमल नवंबर में दोहा (कतर) में खेली जाने वाली वर्ल्ड मास्टर्स स्नूकर चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई भी हो गए हैं। 2023 में वर्ल्ड मास्टर्स स्नूकर चैम्पियशिप में कमल ने देश के लिए कॉस्य पदक अर्जित किया था। जबकि पिछल वर्ष उनका सफर क्वार्टर फाइनल तक ही रहा था।
गोवा में सम्पन्न नेशनल चैम्पियनशिप में कमल ने कॉस्य पदक के मुकाबले में महाराष्ट्र के रिषभ जैन को 3-1 से पराजित किया। इसके पूर्व कमल 16 से 20 मार्च तक सांगली (महाराष्ट्र) में खेले गए आल इंडिया स्नूकर स्नूकर टूर्नामेंट में उपविजेता रहे थे।