ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ड्रॉप रोबॉल (महिला & पुरुष) प्रतियोगिता 2024-25
भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वाधान मे एलएनसीटी एलएनसीटी विश्वविद्यालय, भोपाल में एलएनसीटी कैंपस रायसेन रोड भोपाल में खेली जा रही चार दिवसीय ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ड्रॉप रोबॉल (महिला & पुरुष) प्रतियोगिता 2024-25 के दूसरे दिन आरजीपीवी की पूर्णिमा ने स्वर्ण पदक, संगम यूनिवर्सिटी रजत पदक तथा यूनिवर्सिटी आफ केलीकट एवं एमएसडीयू ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक अर्जित किया।
पुरुष सिंगल्स मुकाबले में जेजेटीयू के मनीष ने स्वर्ण पदक, आईआईएमटी यूनिवर्सिटी रजत पदक तथा यूनिवर्सिटी आफ केलीकट एवं श्रीधर ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक अर्जित किया।
डबल्स महिला मुकाबले में एमजीकेवीपी ने स्वर्ण पदक, एसजीआरआर यूनिवर्सिटी देहरादून ने रजत पदक एंव आरजीपीवी भोपाल ने कांस्य पदक अर्जित किया।
पुरुष वर्ग डबल्स मुकाबले में संगम यूनिवर्सिटी ने स्वर्ण पदक, डॉ आर एम एल यूनिवर्सिटी ने रजत पदक एंव कलिंगा यूनिवर्सिटी ने कांस्य पदक अर्जित किया।
प्रतियोगिता के ऑब्जर्वर डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल वाइस चांसलर जेजेटीयू यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता स्थल पर आकर औपचारिक निरीक्षण किया उन्होंने खिलाड़ियों प्रशिक्षको से जानकारी ली विश्वविद्यालय द्वारा निष्पक्ष एवं लाइव प्रतियोगिता कराए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की इस अवसर पर टूर्नामेंट डायरेक्टर ईश्वर सिंह आर्य ने बताया की ड्राप भोपाल खेल को ऊंचाइयों तक ले जाने में डॉक्टर धूल का बहुत बड़ा योगदान है आपके ही प्रयासों से खेल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा और आप कई वर्षों तक फेडरेशन के अध्यक्ष रहे हैं।