Homeअन्य खेल+ड्रिब्लिंग ड्रिल्स बास्केटबॉल स्कूल (बास्केटबॉल अकादमी) का उद्घाटन

ड्रिब्लिंग ड्रिल्स बास्केटबॉल स्कूल (बास्केटबॉल अकादमी) का उद्घाटन

ड्रिब्लिंग ड्रिल्स बास्केटबॉल स्कूल (बास्केटबॉल अकादमी) का उद्घाटन

दुर्गावती हेमराज ताह सरस्वती विद्यालय, नेहरू नगर गाज़ियाबाद मैं ड्रिब्लिंग ड्रिल्स बास्केटबॉल स्कूल (बास्केटबॉल अकादमी) का उद्घाटन किया गया, समारोह का उद्घाटन श्री विपिन राठी जी प्रधानाचार्य जी की उपस्थिति मैं हमारे मुख्य अतिथि श्रीमान डोमेश्वर साहू जी क्षेत्रीय संगठन मंत्री पश्चिम उत्तर प्रदेश रिबन काट कर किया और बच्चों का मनोबल बढ़ाया इस शुभ अवसर पर हमारे साथ श्रीमान प्रदीप जी प्रांतीय संगठन मंत्री मेरठ प्रांत भारतीय शिक्षा समिति श्रीमान महेश जी क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख श्रीमान दीपांशु पाल जी प्रबंधक एवं रुचि जी सह प्रबंधक सरस्वती विद्या मंदिर नेहरू नगर श्रीमान विशोक जी प्रदेश निरीक्षक श्रीमान महेश जी शैक्षिक प्रभारी मेरठ प्रांत श्रीमान शिव कुमार जी क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख प्रधानाचार्य विपिन राठी, क्षेत्रीय सह खेल प्रमुख रविंद्र मोहन शर्मा विपिन शर्मा शारीरिक शिक्षक शीतल जी एवं कोच निर्भय चौधरी अंतर्राष्ट्रीय नट बोल खिलाड़ी अपर्णा सिंह और डीपीएस नोएडा के प्रमुख वा अनुभवी बास्केटबाल कोच श्री मंजीत सिरोही जी भी समारोह मैं उपलब्ध थे, आपको बता दे कि ड्रिब्लिंग ड्रिल्स बास्केटबॉल स्कूल से अभी तक 100 से अधिक राज्य स्तरीय खिलाड़ी और 20 से अधिक राष्ट्रीय स्तर खिलाड़ी निकले है

…………………………………………………………………………………………………….
New Year Offer 99/- Per report only

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img