Homeअन्य खेल+भोपाल में एक बार फिर लगेगा सीबीएसई खेलों का मेला

भोपाल में एक बार फिर लगेगा सीबीएसई खेलों का मेला

भोपाल में एक बार फिर लगेगा सीबीएसई खेलों का मेला

वर्ष 1999-2000 से भोपाल में शुरू हुआ सीबीएसई खेलों का मेला अब एक बड़ा रूप ले चुका है। इस बीच भोपाल सीबीएसई के राष्ट्रीय, जोनल व् क्लस्टर लेवल के एथलेटिक्स, हॉकी, तैराकी, एरोबिक्स, व्हालीबाल, स्केटिंग, टेबलटेनिस, बास्केटबाल फ़ुटबाल सहित अनेक खेलों के आयोजन कराता आ रहा है। भोपाल के आयोजनों के अनुभव को देखते हुए इसी तारतम्य में इस वर्ष भोपाल को एक दर्जन से अधिक खेलों की मेजबानी सौपी गई है। जिसमें राष्ट्रीय रस्सीकूद, बालक हॉकी, बालक फूटबाल, बालिका क्रिकेट, जोनल बालक क्रिकेट, बालिका फुटबाल, हॉकी, तैराकी, के अलावा क्लस्टर बालिका एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बालिका बास्केटबाल, बालिका खो खो, टेबल टेनिस व् व्हालीबाल शामिल है

Must Read

spot_img