दो दिवसीय पैरा केनो कार्यशाला व ट्रेनिंग
भारतीय कयाकिंग कैनिंग संघ एवं छत्तीसगढ़ कयाकिंग कैनोइंग संघ के तत्वाधान में दो दिवसीय पैरा केनो कार्यशालाव ट्रेनिंग का आयोजन दिनांक 9 जुलाई व 10जुलाई 2025 को छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में बूढ़ा तालाब पर आयोजित किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ पैरा के 19 खिलाड़ियों ने भाग लिया इस ट्रेनिंग को संचालित करने के लिए भारतीय कयाकिंग कैनिंग संघ ने अपने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अर्जुन अवार्ड श्रीमती प्राची यादव अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता श्री मनीष कौरव व पैरा केनो प्रशिक्षक श्री विपिन कुर्मी को छत्तीसगढ़ भेजा ताकि वहां पर पेराकेनो की संभावनाओं को खोजा जा सके छत्तीसगढ़ कायकिंग व कैनोइंग संघ केसचिव श्री प्रशांत रघुवंशी जी द्वारा पैरा चेयरपर्सन श्री मयंक ठाकुर से विगत माह चर्चा करने के उपरांत पैरा केनो बोट क्रय पहले ही किया जा चुका था उसी तारतम्य में पैरा केनो वर्कशॉप व ट्रेनिंग का आयोजन किया गया इसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को लाभान्वित करना व राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक लेने योग्य बनाना इस संबंध में प्रशिक्षकों ने जो रिपोर्ट भारतीय कयाकिंग एवं कैनोईंग संघ को प्रस्तुत की उसके अनुसार बहुत अधिक संभावना है छत्तीसगढ़ राज्य के लिए यदि इन पर कार्य किया जाए तो आने वाले समय मैं शीघ्र ही छत्तीसगढ़ का नाम अलग प्रकार से भारत के नक्शे में उभर कर सामन आएगा इस कार्य शैली के दौरान प्राची यादव मनीष कौरव द्वारा पराकानों की वोटो में खिलाड़ियों को बिठाकर टेस्ट लिया गया वह उनकी एबिलिटीज को चेक किया गया उसके फल स्वरुप खिलाड़ियों को चयनित कर भोपाल के पैरा केनो सेंटर जहां पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को पैरा चेयरपर्सन श्री मयंक ठाकुर प्रशिक्षण देते हैं इन्हें एक माह के लिए एकत्रित कर प्रशिक्षण दिया जाएगा चेयरपर्सन मयंक ठाकुर में संबंध में कहा कि हम भारतीय कयाकिंग कैनिंग संघ के प्रेसिडेंट श्री प्रशांत कुशवाहा वह छत्तीसगढ़ कयाकिंग केनोइंग संघ के सेक्रेटरी श्री प्रशांत रघुवंशी की दूरदर्शिता व इस कार्य हेतु सराहना करते हैं और भविष्य में भी आशा करते हैं कि ऐसा ही सहयोग हर राज्य के एसोसिएशन द्वारा प्राप्त होगा आज बहुत ही हर्ष का विषय है कि एक अतिरिक्त राज्य भारतीयपैरा केनो दल में शामिल हुआ।