आरती एक बार फिर मध्य प्रदेश खो खो बालिका टीम की प्रशिक्षक नियुक्त

डीएमकोएड स्कूल भोपालकी खेल शिक्षिका आरती यादव को दिनांक 20 से 24 दिसंबर तक अयोध्या में आयोजित होने जा रहे एसजीएफआई नेशनल खो खो बालिका 17 वर्ष आयु समूह टीम की प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरती पूर्व में भी मध्य प्रदेश टीम की प्रशिक्षक रह चुकी है। उल्लेखनीय है की भोपाल की एक मात्र खिलाड़ी सेंट जोसेफ कान्वेंट ईदगाह हिल्स की सौम्या नाहर जो लगता दूसरे वर्ष एसजीऍफ़आई नेशनल के लिए क्वालीफाई किया है के प्रदर्शन में भी आरती का योगदान सराहनीय है।
इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर रमनदीप सिंह, प्राचार्या चरणजीत कौर सहित विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावा सेंट जोसेफ कान्वेंट ईदगाह हिल्स के खेल शिक्षक व् मुख्य खो खो प्रशिक्षक विष्णु कान्त सहाय ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।



