अंतर संभाग खो खो (पुरूष) प्रतियोगिता 2025 का आयोजन

उच्च शिक्षा विभाग अंतर संभाग खो खो (पुरूष) प्रतियोगिता 2025 का आयोजन आज दिनांक 05/12/2025को शासकीय महाविद्यालय भेरूंदा, नसरूल्लागंज, सीहोर के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें कुल 7 जिलों की टीमों के द्वारा सहभागिता की गई। भोपाल, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़ की टीमों के द्वारा प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया। जिसमें प्रतियोगिता का अंतिम फ़ाइनल मुकाबला भोपाल के द्वारा जीता गया।जिसमें भोपाल टीम ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीहोर को 12-10 के स्कोर से पराजित कर प्रतियोगिता में विजय प्राप्त की। भोपाल टीम के कप्तान अनिकेत रघुवंशी, दक्ष चंदेल, राहुल, जयदीप के द्वारा शानदार खेल का प्रदर्शन किया गया। बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय शारीरिक शिक्षा विभाग संचालक डॉ आलोक मिश्रा, डॉ बी एस भदौरिया, डॉ राजू खंनाडे के द्वारा टीम के सभी सदस्यों व टीम कोच सब लेफ्टिनेंट जय सिंह को शुभकामनाएं दी गईं।


