Homeअन्य खेल+टेक्नोक्रैट्स इंटरनेशनल स्कूल, भोपाल के तत्वावधान में CBSE प्री-सुब्रतो गर्ल्स फुटबॉल टूर्नामेंट...

टेक्नोक्रैट्स इंटरनेशनल स्कूल, भोपाल के तत्वावधान में CBSE प्री-सुब्रतो गर्ल्स फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित

टेक्नोक्रैट्स इंटरनेशनल स्कूल, भोपाल के तत्वावधान में CBSE प्री-सुब्रतो गर्ल्स फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित

भोपाल। टेक्नोक्रैट्स इंटरनेशनल स्कूल, भोपाल के तत्वावधान में आयोजित CBSE प्री-सुब्रतो गर्ल्स फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 (CBSE वेस्ट ज़ोन अंडर-17) का भव्य शुभारंभ श्रीमती साधना करसोलिया जी, चेयरपर्सन, टेक्नोक्रैट्स ग्रुप द्वारा किया गया।

यह चार दिवसीय प्रतियोगिता है, जिसमें CBSE वेस्ट ज़ोन के प्रतिष्ठित स्कूलों की टीमें भाग ले रही हैं। शुभारंभ समारोह में छात्रों, कोचों, गणमान्य अतिथियों और अभिभावकों की उपस्थिति ने आयोजन को उत्साहपूर्ण बना दिया।

टूर्नामेंट के फ़िक्सचर की बैठक श्री रवदीप सिंह मल्हारी, स्पोर्ट्स ऑफिसर, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, एवं श्री अनिल तनवर, प्रतिनिधि, मध्यप्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।

उद्घाटन मैच श्री सत्य साईं विद्या विहार, इंदौर और विंध्याचल अकादमी, भोपाल के बीच खेला गया, जो रोमांचक 3-3 की बराबरी पर समाप्त हुआ।

टेक्नोक्रैट्स इंटरनेशनल स्कूल ने इस आयोजन के माध्यम से छात्राओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान किया है। टूर्नामेंट का उद्देश्य छात्राओं में टीम भावना, अनुशासन और नेतृत्व कौशल को बढ़ावा देना है।

आगामी दिनों में और भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। आयोजन समिति ने सभी टीमों के लिए उत्कृष्ट सुविधाएं और सकारात्मक वातावरण सुनिश्चित किया है।

Must Read

spot_img