Homeअन्य खेल+आरजीपीवी नोडल ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता

आरजीपीवी नोडल ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता

एलएनसीटी महिला वर्ग मे पुरुष वर्ग में जेएनसीटी ओवरऑल चैंपियन

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के तत्वाधान में लक्ष्मी नारायण कालेज ऑफ टेक्नोलॉजी भोपाल द्वारा आयोजित आरजीपीवी नोडल ड्रॉप रोबॉल महिला पुरुष प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन एलएनसीटी केंपस रायसेन रोड भोपाल मे किया गया। जिसमे भोपाल नोडल के 06 महाविद्यालयो के 80 से अधिक पुरुष एवं महिला खिलाड़ियो ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
ड्रॉप रोबॉल महिला वर्ग मे 02 स्वर्ण पदक एवं 01 रजत पदक के साथ एलएनसीटी ओवरऑल चैंपियन एवं सिस्टक जी 01 स्वर्ण पदक के साथ द्वितीय स्थान पर रहा।
पुरुष वर्ग में 02 स्वर्ण एवं 01 रजत पदक के साथ ओवरऑल चैंपियन एंव एलएनसीटी 01 स्वर्ण एवं 01 रजत पदक के साथ द्वितीय स्थान पर रहा।
प्रतियोगिता का शुभारंभ अवसर पर डॉ अशोक कुमार राय डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया एवं शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर पंकज कुमार जैन,अमित सिंह,आर के शर्मा,नीलेश,अरुण समेत कई खेल अधिकारी उपस्थित थे
महिला वर्ग के सिंगल फाइनल मुकाबले में सागर की पूर्णिमा ने एलएनसीटी की वैष्णवी को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
महिला वर्ग डबल्स मुकाबले में एलएनसीटी की सारा, सृवजल, मानसी, आस्था ने बंसल मंडीदीप की महक एवं रिद्धि की जोड़ी को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक अर्जित किया।
महिला वर्ग ट्रिपल फाइनल मुकाबले मे एलएनसीटी की आशी राठौर, अनुष्का ठाकुर, अनुष्का यादव,
सृष्टि सिंह राजपूत ने जेएनसीटी की तान्या सोनी, प्रियांशी कटारे, डिंपल, खुशी,को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक अर्जित किया।
मिक्स डबल्स फाइनल मुकाबले में एलएनसीटी की मानसी साहू एवं अंशु की जोड़ी ने जेएनसीटी की अदिति एवं पवन की जोड़ी को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक अर्जित किया।
पुरुष वर्ग के सिंगल फाइनल मुकाबले में जेएनसीटी के सचिन गुप्ता ने एलएनसीटी के निवेद को दो 02-01 से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
पुरुष वर्ग डबल्स फाइनल मुकाबले में जेएनसीटी के कृष्ण गोपाल एवं विशाल ने बंसल मंडीदीप के अभिषेक गुर्जर, अजय शर्मा को 02-0 से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
पुरुष वर्ग ट्रिपल फाइनल मुकाबले में एलएनसीटी के हेमंत, अली, विनीत, अरव, ने जेएनसीटी के हर्षवर्धन, सौरभ, कपिल, को 02-0 से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया स्पर्धा सचिव महेश सोधिया ने बताया कि 1 अप्रैल को आरजीपीवी की ड्रॉप रोबॉल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होगी।

…………………………………………………………………………………………………….
Holi Offer 99/- Per report only

Must Read

spot_img