Homeअन्य खेल+बसंत कुमार सोनी व पूनम तत्ववादी चमके

बसंत कुमार सोनी व पूनम तत्ववादी चमके

बसंत कुमार सोनी व पूनम तत्ववादी चमके

राजधानी भोपाल के अनुभवी शटलर बसंत कुमार सोनी ने गोवा में सम्पन्न 45वीं मास्टर्स नेशनल बैडमिन्टन चैम्पियनशिप के अंतर्गत 65 वर्ष वर्ग मेें एकल खिताब जीतकर नेशनल चैम्पियन बनने का गौरव अर्जित किया। वहीं 12 बार की नेशनल मास्टर्स बैडमिन्टन चैम्पियन पूनम तत्ववादी ने 55 वर्ष वर्ग में रजत पदक अपने नाम किया। जबकि उन्होंने युगल और मिश्रित युगल में गोल्ड जीता।

भोपाल के बसंत कुमार सोनी ने गोवा के मल्टीपरपज हॉल मंे खेले गए 65 वर्ष वर्ग के खिताबी मुकाबले में मिजोरम के लालबिकलियाना को महज 20 मिनिट में सीधे गेमों में 21-9, 21-15 से हराया। ग्रुप मंे बसंत ने शीर्ष वरीय संजय श्रीवास्तव व चौथी वरीयता के केजंे रॉय को परास्त किया। उल्लेखनीय है कि बसंत ने 2017 में वर्ल्ड मास्टर्स बैडमिन्टन चैम्पियशिप में रजत पदक जीता था।

दूसरी ओर 12 बार की नेशनल मास्टर्स बैडमिन्टन चैम्पियन रही पूनम तत्ववादी 55 वर्ष वर्ग के खिताबी मुकाबले में मप्र की ही शालिनी यादव के हाथों कडे मुकाबले मंे 19-21, 20-22 से पराजित हुई। लेकिन संगीता रागोपालन के साथ मिलकर उन्होंने युगल वर्ग के खिताबी मुकाबले में महाराष्ट्र की राजश्री-दीपाली की जोडी को संघर्षपूर्ण मुकाबले मंे 21-18, 21-19 से शिकस्त दी। पूनम ने किरण मकोडे के साथ मिश्रित युगल के फाईनल में कमलाकर-सरोज सावंत की जोडी को 21-13, 21-19 से पराजित कर प्रतियोगिता में दूसरा गोल्ड जीता।

…………………………………………………………………………………………………….
Holi Offer 99/- Per report only

Must Read

spot_img