दिव्यांशी सिंह को चित्रकारी का प्रथम पुरूस्कार
कार्मल कान्वेंट रतनपुर की छात्रा दिव्यांशी सिंह ने दैनिक भास्कर द्वारा विश्व कला दिवस के अवसर पर आयोजित मेरे शहर का रंग चित्रकारी प्रतियोगिता डूडल आर्ट श्रेणी की चित्रकारी से प्रथम पुरूस्कार जीता है। साऊथ टी टी नगर में स्थित मंजरी आर्ट गैलेरी में पद्मश्री दुर्गा बाई व्याम ने पुरुस्कृत किया। उल्लेखनीय है की दिव्यांशी के पिता सुनील कुमार सिंह स्वयं भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार है।