एलएनसीटी 8th इंजीनियर्स ओलंपिक
शतरंज मे एलएनसीटी के श्रेयश जैन बैडमिंटन में अक्षत बने विजेता
एलएनसीटी ग्रुप द्वारा एलएनसीटी कैंपस रायसेन रोड भोपाल में आयोजित की जा रही 8th इंजीनियर्स ओलंपिक 2025 के तीसरे दिन खो-खो, शतरंज, वॉलीबॉल, रस्साकशी, बैडमिंटन, के फाइनल मुकाबले खेले गए। जिसमें
शतरंज पुरुष वर्ग में एलएनसीटी के श्रेयश जैन विजेता एंव सत्यम गुप्ता उपविजेता रहे नेहा राठौड़ एंव तान्या पटेल का प्रदर्शन शानदार रहा इन्होंने अपने प्रतिद्वंदियों को परेशान किया
खो खो पुरुष वर्ग फाइनल मुकाबले मे एलएनसीटी ने एसआईआरएटी को 16-15 से हराकर विजेता रहा।
खो खो महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले मे* एलएनसीटी यूनिवर्सिटी ने एलएनसीटी रायसेन केंपस गर्ल्स को 15-09 से हराकर विजेता रही। रस्साकशी पुरुष वर्ग मे टीम विभोर विजेता एवं ब्लैक हॉक्स उपविजेता रही।
बैडमिंटन पुरुष वर्ग सिंगल्स फाइनल मुकाबले मे एलएनसीटी के अक्षत नामदेव ने रिजवान अंसारी को 2-0 से हराकर विजेता रहे। बैडमिंटन पुरुष वर्ग डबल्स फाइनल मुकाबले मे बीयू के शशांक जैन एवं गणेश साल्वे की जोड़ी ने एलएनसीटी के आर्यन, रिजवान की जोड़ी को 2-1 से हराकर अंसारी विजेता रहे।
वॉलीबॉल पुरुष वर्ग में रोमांचक मुकाबले मे एलएनसीटी यूनिवर्सिटी ने टीआईटी को 3-1 से पराजित कर खिताब हासिल किया। वॉलीबॉल महिला वर्ग में रोमांचक मुकाबले मे टीआईटी ने एलएनसीटी को 2-0 से पराजित कर खिताब हासिल किया।
एलएनसीटी के स्पोर्ट्स डायरेक्टर पंकज जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में हेड कॉर्डिनेटर प्रियांशु साखरे, संस्कार श्रोत्रिय,श्रद्धा गुप्ता तथा हेड वालिंटियर पर्व सिंघई ,नितिन तोमर,दुष्यंत सिंह,अविनाश झा हैं कल बास्केटबॉल, आर्म रैसलिंग, क्रिकेट के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
……………………………………………………………………………………….