सेंट जोसेफ कॉन्वेंट ईदगाह हिल्स ने खो-खो और वॉलीबॉल में किया दोहरा धमाका
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में आयोजित हुए 15वीं इंटर स्कूल स्पोर्ट्स कार्निवाल के बालिका वर्ग के खो खो व् व्हालीबाल का पुरूस्कार सेंट जोसेफ कान्वेंट ईदगाह हिल्स ने जीता। खो खो में सेमीफाइनल मुकाबले में सेंट रेफल्स स्कूल को हारने के बाद फ़ाइनल मैच में सी एल आर्य स्कूल को हराया। सौम्या नाहर बेस्ट प्लेयर से पुरुस्कृत की गई वहीँ वालीबाल में सेमीफाइनल मैच में सी एल आर्य स्कूल को पराजित करने के बाद फ़ाइनल मैच में बाल भारती स्कूल को पराजित किया। नित्य ठाकुर बेस्ट प्लेयर से पुरुस्कृत की गई।
खो-खो टीम के प्रशिक्षक विष्णु कांत सहाय को उनके उत्कृष्ट मार्गदर्शन के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ. सिस्टर लिली, उप-प्राचार्या सिस्टर स्टेनिया, खेल विभागाध्यक्ष रवदीप सिंह मल्हारी, खेल शिक्षक जितेंद्र शुक्ला, अमनदीप कौर, कीर्ति गोस्वामी सहित समस्त विद्यालय परिवार ने विजेता छात्राओं को बधाई दी और हर्ष व्यक्त किया।
स्पोर्ट्स कार्निवाल के भव्य समापन अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. संगीता जौहरी और हैंडबॉल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व इलाईट प्रो बास्केटबॉल के सीईओ श्री सनी भंडारकर विशेष रूप से उपस्थित थे। साथ ही विश्वविद्यालय के फिजिकल एजुकेशन विभाग के एचओडी डॉ विकास सक्सेना, स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार, काउंसलिंग हेड डॉ अनिल तिवारी, श्री अक्षत जी और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ पंकज धुलधोये, जान संपर्क अधिकारी विजय प्रताप सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का शानदार सञ्चालन अंतर्राष्ट्रीय कामेंट्रेटर दामोदर आर्य ने किया।
स्पर्धा में भोपाल और मंडीदीप की 20 स्कूलों की टीमें क्रिकेट, वॉलीबॉल, खो-खो, कबड्डी और टग ऑफ वॉर जैसे विभिन्न खेलों में भाग लीं। इंटर स्कूल प्रतियोगिताओं में आईपीएस, सेंट जोसेफ भोपाल, गैलेक्सी, स्कोप स्कूल, बाल भारती, विवेक जागृति, मिराकल, बोनाफाइड, सी एल आर्या, वैष्णवी, सिल्वर बिल्स, हेमा हॉयर सेकंडरी, गोल्डन कैरी, ग्रेफाइट, सेंट राफेल, सेंट माउंट फोर्ट, फादर एंजल, गवर्नमेंट हाई स्कूल मंडीदीप, राज हाइट्स, गवर्नमेंट स्कूल उमरावगंज सकूलों की टीमों ने भाग लिया।