Homeअन्य खेल+रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में 15वीं इंटर स्कूल स्पोर्ट्स कार्निवाल का हुआ भव्य...

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में 15वीं इंटर स्कूल स्पोर्ट्स कार्निवाल का हुआ भव्य समापन

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में 15वीं इंटर स्कूल स्पोर्ट्स कार्निवाल का हुआ भव्य समापन

भोपाल की 20 स्कूलों की टीमों ने की प्रतिभागिता

भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के फिजिकल एजुकेशन विभाग द्वारा आयोजित 15वीं इंटर स्कूल स्पोर्ट्स कार्निवाल का भव्य समापन हुआ। समापन अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. संगीता जौहरी और हैंडबॉल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व इलाईट प्रो बास्केटबॉल के सीईओ श्री सनी भंडारकर विशेष रूप से उपस्थित थे। साथ ही विश्वविद्यालय के फिजिकल एजुकेशन विभाग के एचओडी डॉ विकास सक्सेना, स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार, काउंसलिंग हेड डॉ अनिल तिवारी, श्री अक्षत जी और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ पंकज धुलधोये, जन संपर्क अधिकारी विजय प्रताप सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का शानदार सञ्चालन अंतर्राष्ट्रीय कामेंट्रेटर दामोदर आर्य ने किया।

इस मौके पर डॉ. संगीता जौहरी ने कहा कि विद्यार्थियों को खेलों के माध्यम से अनुशासन, नेतृत्व और सहयोग की भावना को जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। श्री सनी भंडारकर ने छात्रों को खेल को करियर विकल्प के रूप में अपनाने और अनुशासित जीवन शैली की ओर अग्रसर होने का संदेश दिया।

इंटर स्कूल में खो-खो बॉयज ग्रुप में विजेता सीएल आर्या साइंस हायर सेकेंडरी स्कूल मंडीदीप बनी। रनर अप विवेक जागृति स्कूल मंडीदीप रही। बेस्ट प्लेयर सीएल आर्या स्कूल के इंद्रलोक खरवार रहे। वही खो-खो गर्ल्स ग्रुप में सेंट जोसेफ भोपाल विजेता बना। सीएल आर्या साइंस हायर सेकेंडरी स्कूल मंडीदीप रनर अप रहा। बेस्ट प्लेयर का खिताब सेंट जोसेफ स्कूल की सौम्या नाहर को गया। वॉलीबॉल बॉयज ग्रुप में गवर्नमेंट स्कूल मंडीदीप विजेता बना। सीएल आर्या साइंस हायर सेकेंडरी स्कूल मंडीदीप रनर अप रहा। बेस्ट प्लेयर का खिताब गवर्नमेंट स्कूल मंडीदीप के विवेकानंद गया। वालीबॉल गर्ल्स ग्रुप में सेंट जोसेफ भोपाल विजेता बनी। बाल भारती स्कूल निशातपुरा रनर अप रही। बेस्ट प्लेयर का किताब सेंट जोसेफ स्कूल की नित्या ठाकुर को गया। रस्साकसी के गर्ल्स ग्रुप में वर्ल्ड वे इंटरनेशनल स्कूल विजेता बनी। बोनाफाइड स्कूल रनर अप रही। क्रिकेट बॉयज ग्रुप में सीएल आर्या साइंस हायर सेकेंडरी स्कूल मंडीदीप विजेता बनी। स्कोप पब्लिक स्कूल भोपाल रनर अप रही। मैन ऑफ़ द मैच फाइनल में सीएल आर्या के पर्व जैन को दिया गया। उन्होंने 12 गेंद में 20 रन बनाए। मैन ऑफ़ द सीरीज सीएल आर्या साइंस हायर सेकेंडरी स्कूल मंडीदीप के पर्व जैन को दिया गया। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में चार विकेट लिया और 95 रन बनाए। बेस्ट बैट्समैन का खिताब स्कोप पब्लिक स्कूल के अनुज कीर को दिया गया उन्होंने भी 4 विकेट लिए और 93 रन बनाए। बेस्ट बॉलर का किताब हेमा हायर सेकेंडरी स्कूल के पियूष को दिया गया। उन्होंने 3 मैचों में 5 विकेट लिए 34 रन देकर।

इंटर स्कूल में भोपाल और मंडीदीप की 20 स्कूलों की टीमें क्रिकेट, वॉलीबॉल, खो-खो, कबड्डी और टग ऑफ वॉर जैसे विभिन्न खेलों में भाग लीं। इंटर स्कूल प्रतियोगिताओं में आईपीएस, सेंट जोसेफ भोपाल, गैलेक्सी, स्कोप स्कूल, बाल भारती, विवेक जागृति, मिराकल, बोनाफाइड, सी एल आर्या, वैष्णवी, सिल्वर बिल्स, हेमा हॉयर सेकंडरी, गोल्डन कैरी, ग्रेफाइट, सेंट राफेल, सेंट माउंट फोर्ट, फादर एंजल, गवर्नमेंट हाई स्कूल मंडीदीप, राज हाइट्स, गवर्नमेंट स्कूल उमरावगंज सकूलों की टीमों ने भाग लिया।

……………………………………………………………………………………….

New Year Offer 99/- Per report only

Must Read

spot_img